आपके घर से चूहे हो जाएंगे छूमंतर, अपनाएं ये आसान उपाय
By Ravindra Soni2023-03-19, 00:36 ISTnaidunia.com
मिटाएं चूहों का आतंक
घर या किचन में चूहों का आतंक किसी को भी परेशान कर सकता है। कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय हैं, जिनके जरिए आप आसानी से चूहों से छुटकारा पा सकते हैं।
पेपरमिंट आयल करे कमाल
पेपरमिंट की गंध चूहों को दूर भगाती है। पेपरमिंट के तेल में रुई डुबोएं और उन्हें अपने घर, रसोई, अटारी में या किसी भी चूहे वाले एरिया में फैला दें। चूहे भाग जाएंगे।
काली मिर्च का इस्तेमाल
काली मिर्च की तीखी गंध चूहों को परेशान कर देती है। आप चूहों के प्रवेश मार्ग पर या कोनों में काली मिर्च छिड़क दें। चूहों को भागते देर नहीं लगेगी।
तंबाकू-बेसन का मिश्रण
तंबाकू में पाया जाने वाला नशीला पदार्श चूहों को परेशान करता है। आप तंबाकू में बेसन और घी मिलाकर इसे चूहों के ठिकाने पर रख दें, जिससे वे इसका स्वाद ले सकें। जल्द ही आपको चूहों से निजात मिल जाएगी।
प्याज की तीक्ष्ण गंध करे परेशान
चूहों को घर से दूर भगाने के लिए घर के कोनों में प्याज के टुकड़े काटकर लगभग एक हफ्ते के लिए रख सकते हैं। ऐसा करने से चूहे दूर भाग जाते हैं।
नेफ्थलीन की गोलियां
नेफ्थलीन की गोलियां घर में छिपे कीड़े-मकोड़े, काकरोच आदि को भगाने में तो कारगर हैं ही, चूहों को भी भगा देती हैं। नेफ्थलीन की गोलियों को पानी में मिलाकर घर के कोनों में छिड़क दें। चूहे भाग जाएंगे।
लाल मिर्च पाउडर
चूहों के ठिकानों पर लाल मिर्च पाउडर का छिड़काव भी एक कारगर नुस्खा है। इससे चूहे जल्द ही भाग जाएंगे।