रवीना टंडन के ग्लैमरस इंडो वेस्टर्न लुक को आप भी करें ट्राई


By Prakhar Pandey27, Jul 2023 03:59 PMnaidunia.com

रवीना टंडन

48 वर्षीय रवीना टंडन 32 साल से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। एक्ट्रेस इस उम्र में भी अपने इंडो वेस्टर्न आउटफिट में कहर ढहाने का काम करती है।

प्रिंटेड आउटफिट

क्रीम कलर की प्रिंटेड इंडो वेस्टर्न आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही है। कानों में झुमका पहने और जुल्फें गिराएं डीवा बेहद कातिलाना लग रही है।

ब्यूटी इन ब्लैक

ब्लैक कलर की इंडो वेस्टर्न आउटफिट में श्रग पहने हुए एक्ट्रेस बेहद किलर लग रही है। हाथ में अंगूठी पहने और कानों में इयररिंग्स पहने हुए एक्ट्रेस अपने लुक में चार चांद लगाने का काम कर रही है।

वाइन कलर

वाइन कलर के इंडो वेस्टर्न सूट में रवीना बेहद खूबसूरत दिख रही है। कानों में झुमका पहने और मिनिमल मेकअप किए हुए डीवा बेहद प्यारी लग रही है।

ग्लैमरस लुक

मैरून और रेड कलर की इंडो वेस्टर्न आउटफिट में बेहद ग्लैमरस लुक देती नजर आ रही है। कानों में की-शेप इयररिंग लगाए वेवी हेयर स्टाइल में डीवा बेहद प्यारी दिख रही है।

स्टनिंग लुक

ऑफ व्हाइट कलर के इंडो वेस्टर्न आउटफिट में बेहद दिलकश पोज देती नजर आ रही है। कानों में लीफ शेप इयररिंग पहने और न्यूड मेकअप लगाए डीवा बेहद खूबसूरत दिख रही है।

शरारा सूट

पिंक कलर के शरारा सूट में लॉन्ग ब्लेजर पहने हुए बेहद गॉर्जियस दिख रही है। फोटो में शटल मेकअप लगाए सटल मेकअप किए हुए बेहद अच्छी दिख रही है।

इंडो वेस्टर्न

ट्रेडिशनल से लेकर इंडो वेस्टर्न आउटफिट तक एक्ट्रेस हर आउटफिट में बेहद स्लेइंग दिखती है। फोटो में भी एक्ट्रेस डार्क ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद प्यारी लग रही है।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखाया गया है सरहद पार का प्यार