विनायक चतुर्थी पर बनेगा रवि योग, ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा


By Sandeep Chourey20, Jul 2023 08:52 AMnaidunia.com

गणेश जी प्रथम पूज्य

हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना जाता है। विनायक चतुर्थी के दिन विधि-विधान से पूजा करने से भक्तों के सभी कार्य सफल होते हैं।

कब मनाते हैं विनायक चतुर्थी

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है।

विनायक चतुर्थी तिथि

सावन माह की विनायक चतुर्थी 21 जुलाई को सुबह 6ः58 बजे शुरू होगी, जिसका समापन 22 जुलाई 2023 को सुबह 9ः26 पर होगा।

शुभ मुहूर्त

विनायक चतुर्थी पर शुभ मुहूर्त सुबह 11ः05 बजे से 1ः05 बजे तक रहेगा। इस मुहूर्त में विधि-विधान से पूजा करने पर लाभ व उन्नति की प्राप्ति होगी।

रवि योग

विनायक चतुर्थी पर 21 जुलाई को दोपहर 1.58 बजे से रवि योग है, जो 22 जुलाई को सुबह 5ः37 बजे तक रहेगा। इस योग में शुभ कार्य की शुरुआत कर सकते हैं।

भद्रा काल

विनायक चतुर्थी पर भद्रा भी लग रही है। भद्रा का साया 21 जुलाई को रात 8ः12 से अगले दिन सुबह 5ः37 तक रहेगा। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य न करें।

पूजा विधि

विनायक चतुर्थी पर सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान के बाद लाल कपड़े धारण कर भगवान गणेश का ध्यान करें और व्रत का संकल्प लें और गणेश जी की पूजा करें।

भारत में स्थित ये सूर्य मंदिर जो है बहुत प्रसिद्ध