आमतौर पर सभी के घर में धागे मौजूद होते हैं, लेकिन कच्चे सूत को ज्योतिष में पवित्र माना जाता है। इससे जुड़ा एक उपाय आपके जीवन में चमत्कारी बदलाव ला सकता है।
अपने सिर से लेकर अंगूठे तक सात बार धागा नाप लें। इसके बाद कच्चे सूत की बत्ती बनाकर एक बड़े से दीपक में रखकर जला दें।
कच्चे सूत की बत्ती को जलाने के लिए दीपक में सरसों का तेल डालें। इसके बाद दीपक को प्रज्वलित करके पीपल की जड़ के पास रख दें।
दीपक को पीपल की जड़ के पास रखने से पहले एक बार अपने सिर से उतार लें। इस उपाय को करने के बाद आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, पीपल की जड़ के पास दीपक जलाने के बाद मुड़कर न देखें। इसके बाद सीधा अपने घर चले जाएं।
माना जाता है कि कच्चे सूत की बाती का दीपक जलाने से आपके जीवन में चमत्कारी बदलाव देखने को मिलेंगे। व्यापार और नौकरी के क्षेत्र में भी आपको फायदा मिलेगा।
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस उपाय को अपनाने के बाद इंसान को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। इतना ही नहीं, कार्य में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाती हैं।
यहां दी गई तमाम जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से कोई भी दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने कच्चे सूत के उपायों के फायदों के बारे में जाना। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ