इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे अनलकी टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम सबसे ऊपर आता है। आइए जानते है 3 बार आईपीएल फाइनल में पहुंचने वाली आरसीबी के बारे में।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गिनती आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में होती है। सिर्फ प्लेऑफ नहीं बल्कि आरसीबी 3 बार फाइनल भी खेल चुकी है।
2009 में आईपीएल के दूसरे संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अपना पहला फाइनल खेला था। इस मैच में आरसीबी को महज 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
डेक्कन चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुे 6 विकेटों पर 143 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 विकेट पर सिर्फ 137 रन ही बना पाई थी।
2011 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना दूसरा फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला था। इस बार भी आरसीबी फाइनल्स की अनलकी टीम साबित हुई थी।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 2011 के फाइनल में 5 विकेट पर 205 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम मात्र 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी थी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु साल 2016 में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 208 रन बनाए थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मैच सिर्फ 200 रन ही बना पाई थी। सनराइजर्स हैदराबाद ने यह मैच 7 रनों से जीता था।
अगर आपको आईपीएल फाइनल से जुड़ी यह स्टोरी पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com