CSK vs RCB: 2023 में इस पायदान पर खत्म हुआ था RCB का सफर


By Prakhar Pandey01, Mar 2024 10:41 AMnaidunia.com

आईपीएल 2024

आईपीएल 2024 का शेड्यूल अनाउंस कर दिया गया है। आईपीएल का पहला ही मैच दो बड़ी टीमों के बीच खेला जाने वाला है। आइए जानते है 2023 में प्वाइंट्स टेबल पर कहां खत्म हुआ था आरसीबी का सफर?

पहला मैच

आईपीएल 2024 में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है। यह मैच 22 मार्च को एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा।

कांटे की टक्कर

आरसीबी और सीएसके दोनों ही आईपीएल की बेहतरीन टीमों में गिनी जाती है। 2023 खिताब जीतने वाली सीएसके इस मैच में अपने होम ग्राउंड में खेलने वाली है।

प्वाइंट्स टेबल

प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई का सफर टूर्नामेंट में जीत के साथ दूसरे पायदान पर खत्म हुआ था। चेन्नई ने अपने 14 में से 8 मैच जीते थे। वहीं 5 में हार और 1 मैच बेनतीजा रहा था।

आरसीबी का सफर

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 मैचों में 7 में जीत दर्ज की थी। वहीं 7 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा था। आरसीबी प्लेऑफ क्वालिफाई भी नही कर सकी थी।

इस पायदान पर खत्म हुआ सफर

14 में 7 जीत और 7 हार के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 प्वाइंट्स बटोरे थे। 2023 सीजन में आरसीबी का सफर प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर खत्म हुआ था।

कैसी रही थी कप्तानी?

फॉफ डू प्लेसिस ने 2023 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कप्तानी की थी। फॉफ डू प्लेसिस ने 14 मैचों की 14 पारियों में 56.15 की औसत से 730 रन बनाए थे।

गेंदबाजी में सिराज

गेंदबाजी में सिराज ने 19.74 की औसत से रन दिए थे। पूरे टूर्नामेंट में 14 मैचों में सिराज ने कुल 50 ओवर फेंके थे और 19 विकेट लिए थे।

आईपीएल रिकॉर्ड्स से जुड़ी ऐसी ही दिलचस्प न्यूज और खेल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

मंगल के साथ आएंगे शुक्र, 3 राशियों का भरेगा पैसों का खजाना