किंग कोहली ने जड़ा 2024 आईपीएल का पहला पचासा, बनाया ये रिकॉर्ड


By Prakhar Pandey26, Mar 2024 12:31 PMnaidunia.com

इंडियन प्रीमियर लीग

विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए आईपीएल 2024 का पहला अर्धशतक जड़ दिया है। आइए जानते है विराट कोहली के टी20 रिकॉर्ड्स के बारे में।

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल का पांचवा मुकाबला खेला गया था। इस मैच को आरसीबी ने 4 गेंद रहते 4 विकेटों से जीत लिया था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 49 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली थी।

49 गेंदों में 77 रन

कोहली ने अपनी 49 गेंदों में 77 रनों की पारी में 157.14 के स्ट्राइक रेट से 11 चौकों और 2 छक्कों मारे थे। कोहली के आईपीएल करियर का यह 51 वां शतक था।

टी20 परफॉर्मेंस

टी20 में विराट कोहली ने 117 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 37 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। वहीं आईपीएल में विराट 239 मैचों में 51 पचासे और 7 सैकड़े लगा चुके है।

सबसे ज्यादा आईपीएल अर्धशतक

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है। विराट ने आईपीएल में 58 बार 50 का स्कोर पार किया है। वहीं कोहली से आगे वॉर्नर 65 बार 50+ स्कोर बनाने को कहा है।

सबसे ज्यादा रन

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी विराट कोहली सबसे आगे है। कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 7 हजार 361 रन बनाए है।

मैन ऑफ द मैच

विराट कोहली ने आईपीएल में 17 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है। बतौर कप्तान विराट ने धोनी और रोहित के बाद सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच भी जीता हैं।

अगर आपको विराट कोहली के आईपीएल रिकॉर्ड्स से जुड़ी यह स्टोरी आपको पसंद आई तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज