IPL 2024: ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक जड़ तोड़ डाला बड़ा रिकॉर्ड


By Shivansh Shekhar16, Apr 2024 11:43 AMnaidunia.com

ट्रेविस हेड का जलवा

आईपीएल 2024 के सीजन में ट्रेविस हेड का जलवा देखने को मिल रहा है। 30वें मुकाबले में हेड ने 39 गेंदों पर ही आरसीबी के खिलाफ शतक जमा दिया।

छक्कों की बारिश

हेड के बल्ले से चौकों और छक्कों की बरसात चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने को मिल रही थी। साथ ही आईपीएल में एक बार फिर सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड बन गया।

आईपीएल के तेज शतक

आज हम इसी के बारे में बताएंगे कि आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड किन बल्लेबाजों के नाम अब तक दर्ज हुआ है।

क्रिस गेल

क्रिस गेल के बल्ले से आईपीएल का सबसे तेज शतक आया है। उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 66 बॉल पर 175 रनों की पारी खेली थी।

यूसुफ पठान

भारत के पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान ने भी इस लिस्ट में अपनी छाप छोड़ी है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ साल 2010 में यूसुफ ने 37 बॉल पर शतक जड़ा था।

डेविड मिलर

डेविड मिलर एक तेज खिलाड़ी हैं जिनके बल्ले से रन की बरसात होती है। मिलर ने साल 2013 के आईपीएल सीजन में आरसीबी के खिलाफ 38 गेंदों पर शतक जड़ा था।

ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड अब इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने 39 गेंद पर ही आईपीएल का तेज शतक जड़ दिया। साथ ही 8 छक्के और 7 चौके भी लगाए।

एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के एक महान बल्लेबाज रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व बल्लेबाज ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंदों पर शतक जड़ा था।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले इंडियन कैप्टन