हिंदू धर्म में पूजा का खास महत्व माना जाता है। लोग अपने घर के मंदिर में भी पूजा करते हैं, लेकिन इस दौरान कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए।
अक्सर कुछ लोग खड़े होकर पूजा करते हैं। हालांकि, वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए।
घर के मंदिर में खड़े होकर पूजा भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। शास्त्रों में भी बताया गया है कि ऐसा करना शुभ नहीं होता है।
ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि मंदिर में खड़े होकर पूजा करने से पूजा का कोई फायदा नहीं मिलता है। यही कारण है कि इस तरह से पूजा करने की मनाही है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार, खड़े होकर पूजा करने का फल नहीं मिलता है। इस वजह से आपको ऐसी स्थिति में पूजा नहीं करनी चाहिए।
यदि आप खड़े होकर पूजा करते हैं तो घर में दरिद्रता आती है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप पूजा हमेशा बैठकर ही करें।
ऐसा भी कहा जाता है कि खड़े होकर पूजा करने से आर्थिक हानि होती है। इतना ही नहीं, ऐसा करने वाला व्यक्ति पैसों की तंगी का भी सामना करता है।
यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यता पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि पूजा खड़े होकर क्यों नहीं करनी चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ