रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए लाल मिर्च टोटका


By Ayushi Singh17, Jan 2025 04:53 PMnaidunia.com

रिश्ते में नोकझोंक होती रहती है और बाकी लोगों की नजर भी लगती है। ऐसे में रिश्ते को मजबूत बनाना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए लाल मिर्च टोटका-

दूर होती है परेशानियां

अक्सर लोग अपने जीवन में कई परेशानियों के लेकर परेशान रहते हैं ऐसे में लाल मिर्च के बीज को बड़े बर्तन में पानी में डाल दें और अपने सिर के पास रखें। अगली सुबह इस पानी को बाहर फेंक दें।

रिश्तों में सुधार

अगर लगातार रिश्ते में तनाव जैसा महसूस होता है तो घर के मुख्य द्वार पर लाल कपड़े में लाल मिर्च को बांधे। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता और रिश्ते में मधुरता बनी रहती है।

जीवनसाथी के सिर पर घुमाएं

रिश्ते में मनमुटाव जैसी स्थिति बनी रहती है तो जीवनसाथी के सिर पर 7 बार लाल मिर्च घुमाए और रात के समय चौराहे पर फेंक दें। इससे रिश्ते में तनाव दूर होता है।

शत्रु पर विजय

अगर जीवन में शत्रु से परेशान है तो मंगलवार और शनिवार के दिन घर से दूर एक गड्ढा करें और दुश्मन का नाम लेकर 4 लाल मिर्च को अपने सिर घुमाए। उसके बाद लाल मिर्च को उस गड्ढे में दबा दें।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

घर में बुरी शक्तियों को दूर करना है तो लाल मिर्च को जलाकर घर में धुआं कर दें और चारों तरफ घुमाएं। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और वातावरण शुद्ध होता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए लाल मिर्च टोटका करें। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

मंगल ग्रह को बलवान कैसे करें? करें ये उपाय