Relationship: अगर जीवनसाथी आपका माथा चूमता है तो यह हो सकती है वजह


By Hemraj Yadav2023-01-15, 14:51 ISTnaidunia.com

इमोशनल कनेक्शन

अगर आपका जीवनसाथी आपका माथा चूमता है तो इसका मतलब है कि वह आपको खोना नहीं चाहता, हमेशा साथ रहना चाहता है।

सम्मान करना

अगर पार्टनर आपका माथा चूमता है तो वह आपका सम्मान करता है, आपसे बहुत प्यार करता है। वह आपकी आदतों से भी प्यार करता है।

प्यार चाहना

अगर पार्टनर माथा चूम रहा है तो वह भी वैसा ही प्यार चाहता है जैसा वह आपको करता है। वह भी चाहता है कि आप उसे उतना ही सम्मान दें।

केयर करना

जीवनसाथी अगर आपके माथे पर किस करता है तो इसका मतलब है वह आपकी बहुत केयर करता है। उसे आपकी बहुत चिंता रहती है।

अपनापन

माथे पर चुंबन अपनेपन का एहसास भी माना जाता है। माता-पिता, रिश्तेदार, दोस्त द्वारा माथे पर चुंबन लेना अपनापन दर्शाता है।

इज्जत करना

पार्टनर आपके माथे को चूमकर बताना चाहता है कि आप उसके लिए महज एक शरीर ही नहीं, उससे कहीं बढ़कर हैं। वह आपकी इज्जत करता है।

यादगार पल

माथे पर किस करना पति-पत्नी के रिश्ते के लिए यादगार पल होता है। इससे आपके पार्टनर में असुरक्षा की भावना खत्म होती है।

Astro Tip क्‍या आप भी करते हैं भगवान श‍िव की पूजा, ये उपाय अपनाइये