धार्मिक व्यक्ति पूजा-पाठ में इन 7 बातों का रखें खास ख्याल


By Prakhar Pandey31, Mar 2024 01:04 PMnaidunia.com

पूजा-पाठ

पूजा-पाठ के दौरान, धार्मिक व्यक्ति कई गलतियां भी कर देता है। आइए जानते है धार्मिक व्यक्ति को पूजा के समय किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

मूर्ति का स्नान

पूजा के दौरान, जब भी आप मूर्ति को स्नान करा रहे हो तो उसे अंगूठे से न रगड़े। खासकर शिवलिंग के साथ तो बिल्कुल भी ऐसा न करें।

तुलसी में न डालें शिवलिंग का जल

अक्सर लोग जाने-अनजाने में शिवलिंग पर चढ़ा जल तुलसी के पौधे में डाल देते है। ऐसा करने से तुलसी मैय्या नाराज हो सकती है। शिवलिंग का जल आप शमी के पौधे या अन्य किसी पौधे में डाल सकते है।

जलते दीपक को न बुझाए

कभी भी देवी-देवताओं के सामने जल रहे दीपक को नहीं बुझाना चाहिए। जब तक दीपक स्वयं से जलते हुए तेल खत्म होने तक न बुझे, उसे बिल्कुल भी नहीं बुझाना चाहिए।

दीये से न करें ये गलती

ज्यादातर लोग पूजा के दौरान, माचिस की एक तीली बचाने के चक्कर में एक दीपक से दूसरे दीपक को जला देते है। ऐसा करने से व्यक्ति दरिद्र और शारीरिक रूप से बीमार रहने लगता है।

आसन को लेकर नियम

पूजा के समय में आसन पर बैठे हुए कभी भी आसन को पैर से नहीं खिसकाना चाहिए। पैरों के बजाय हाथों के उपयोग से आप आसन को आगे पीछे करके सहजता से बैठ सकते है।

घी का दीपक

अगर आपके घर में घी का दीपक जलाते है तो घर से वास्तु दोष दूर होता है। साथ ही, सकारात्मकता का प्रवाह भी बना रहता है।

न तोड़े तुलसी के पत्ते

तुलसी के पौधों से पत्तियों को बिना नहाए नहीं तोड़ना चाहिए। अगर आप तुलसी के पत्तों को बिना नहाए तोड़ते है तो भगवान उसे कभी भी स्वीकार नहीं करते है।

अगर आपको यह धार्मिक बातें पसंद आई है तो ऐसी ही धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

भावुक होते हैं इन राशियों के जातक