वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, कुंडली में ग्रहों की स्थिति का खास महत्व होता है। यदि आप ग्रहों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो जल में कुछ चीजें मिलाकर नहाएं।
सूर्य ग्रह कमजोर होने पर व्यक्ति को जल में चंदन डालकर स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से धीरे-धीरे सूर्य की स्थिति मजबूत हो जाएगी।
यदि आप मंगल ग्रह को मजबूत बनाना चाहते हैं तो पानी में थोड़ा सा गुड़ मिलाकर स्नान करें। माना जाता है कि ऐसा करने से कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत बनती है।
कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए जल में अपामार्ग की जड़ डालकर नहाएं। ऐसा नियमित करने से बुध की स्थिति मजबूत हो जाएगी।
गुरु ग्रह को मजबूत बनाने के लिए जल में हल्दी डालकर नहाएं। मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत हो जाती है।
यदि आप शुक्र ग्रह को मजबूत बनाना चाहते हैं तो जल में इत्र डालकर रोजाना स्नान करें। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि रोजाना इस जल से नहाने से कुंडली में शुक्र मजबूत होता है।
कुंडली में शनि ग्रह के कमजोर होने पर जीवन में कई तरह की परेशानियां आने लगती हैं। यदि आप शनि ग्रह को मजबूत करना चाहते हैं तो रोजाना जल में काले तिल डालकर नहाएं।
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यता पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।
यहां हमने जाना कि ग्रहों की मजबूती के लिए क्या करना चाहिए। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ