घर में सुख-समृद्धि समेत अन्य मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए लौंग इलायची के ये उपाय बेहद महत्वपूर्ण होते है। आइए जानते हैं लौंग इलायची के अचूक उपायों के बारे में।
पढ़ाई में अगर मन नहीं लग रहा है को बुधवार की सुबह गणेश जी के मंदिर में जाना होगा। गणेश जी को तिल के तेल का दीया दे और 7 जोड़े लौंग और उतनी ही इलायची रखनी होंगे।
7 जोड़े लौंग और इलायची को गणेश जी को चढ़ाने के बाद एक लोटे जल भर लें। गणेश चालीसा और सरस्वती चालीसा का पाठ करें। पाठ पूरा होने पर लोटे में रखें जल को पी ले। इस उपाय को 7 बुधवार तक करेंगे।
अगर आपके पास पैसे नहीं रुकते है तो शुक्रवार की सुबह मां लक्ष्मी को देसी घी का दीपक जलाएं और एक लौंग और एक इलायची रख लें। इस उपाय को करते हुए 108 बार ॐ महालक्ष्म्यै नमः का जाप करें।
जाप पूरा हो जाए तो लौंग इलायची को पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से जल्दी ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साथ ही धन भी रुकेगा।
अगर आप शत्रुओं से परेशान हो चुके है तो शनिवार के दिन दो बत्तियों को चारों दिशा में करके चौमुख दीपक जलाएं। दीपक में 3 लौंग डाल दें। शाम के 7 से 8 बजे के बीच पीपल के नीचे इस दीये को जलाएं।
पीपल के नीचे 7 शनिवार तक चौमुखी दीपक देने से दुश्मन धीर-धीरे शांत हो जाएंगे। हर बार दीपक देने के बाद आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना पड़ेगा।
शनिवार के दिन कपूर के साथ 5 लौंग और 3 इलायची को जलाएं। इस कपूर को जलाने के बाद पूरे घर में घुमाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है।