अक्सर लोगों को लगता है कि नमक का इस्तेमाल केवल स्वाद के लिए होता है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो नमक के टोटके असर होते है। आर्थिक समस्याओं से निजात के लिए नमक के उपाय करने चाहिए।
अगर आप कर्ज में डूबे है और इससे मुक्ति चाहते है, तो रविवार के दिन घर में पानी में नमक को मिलाकर पोछा लगाएं।
मान्यताओं के अनुसार एक गिलास पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है।
घर में नकारात्मक ऊर्जा के कारण जीवन की तरक्की में बाधाएं आती है। घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए रोजाना नमक का पोछा लगाएं।
नमक का उपाय नजर दोष के लिए लाभकारी माना जाता है। जिसको नजर लगी हो उसे पानी में नमक मिलाकर स्नान करना चाहिए।
रविवार और मंगलवार के दिन कांच के गिलास में 1 चम्मच नमक मिलाकर कर घर के कोने में रख दें। इस उपाय से आर्थिक स्थिति में जल्द सुधार देखने को मिलेगा।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।