गर्मियों के मौसम में पसीने के कारण कपड़ों पर दाग लग जाते है, जिसके कारण कपड़े से बदबू भी आने लगती है। आइए इसे हटाने का तरीका जानते हैं।
अगर आपके कपड़ों पर पसीने से दाग लग गए हैं, तो केवल पानी से नहीं दूर होंगे। इसके लिए आपको कुछ चीजों की मदद लेनी पड़ेगी।
पसीने का दाग हटाने के लिए 1 नींबू से रस निकाल कर पानी में मिलाकर दाग वाली जगह पर डालें। थोड़ी देर बाद उस जगह को रगड़े और कपड़ा धोएं।
कपड़े से दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं। पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएं और कपड़े को धोएं।
सिरके की मदद से भी पसीने का दाग हट सकता है। 1 गिलास में गर्म पानी और 1 चम्मच उसमें सिरका डालें। सिरके को दाग वाले हिस्से पर डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।
टूथपेस्ट की मदद से भी कपड़ों से पसीने का दाग दूर किया जा सकता है। दाग वाली जगह पर टूथपेस्ट लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें 15 मिनट बाद कपड़ा पानी से साफ करें।
अगर आप इनमें से किसी भी नुस्खे का प्रयोग करते हैं, तो कपड़ों से पसीने का दाग आसानी से हट सकता है। साथ ही, बदबू भी दूर हो जाएगी।