हर व्यक्ति के घर में पारिवारिक क्लेश पैदा होते है लेकिन इन क्लेश को आसानी से मिटाया भी जा सकता है। आइए घर के क्लेश से छुटकारा पाने वाले उपायों के बारे में जानते है।
सुख-शांति
हर इंसान चाहता हैं कि उसके परिवार में सुख-शांति और खुशहाली बनी रही परंतु नकारात्मक ऊर्जा और वास्तु दोष के कारण घर में अक्सर क्लेश पैदा हो जाते है।
कपूर जलाएं
घर के क्लेश को मिटाने के लिए सप्ताह में एक किसी एक दिन कपूर को देसी घी में डुबो दें और बाद में पीपल के बर्तन में रखकर उसे जला दें।
नमक का उपाय
अक्सर में क्लेश नकारात्मक ऊर्जा के कारण भी होते है। ऐसे में घर में जब कभी पोछा लगाएं तो पानी में नमक जरूर मिलाएं।
केसर का उपाय
यदि पति-पत्नी में रोजाना वाद-विवाद बढ़ता जा रहा है तो केसर का उपाय कारगर हो सकता है। सुबह स्नान करने वाले पानी में केसर का एक धागा मिलकर फिर स्नान करें।
मातंगी यंत्र
वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनाए रखने के लिए मातंगी यंत्र ऊं ह्रीं क्लीं हूं मातंग्यै फट् स्वाहा का जाप रोजाना करें।
शिव-पार्वती की पूजा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि घर में क्लेश बढ़ रहा है तो तुरंत छुटकारे के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें।
धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों के पढ़ने के लिए जुड़े naidunia.com के साथ