शिवलिंग को भगवान शिव का ही रूप माना जाता है। भक्तगण शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं और शिव जी से आशीर्वाद की कामना करते हैं।
वहीं कुछ लोग घर पर ही शिवलिंग स्थापित करते हैं, हालंकि घर पर शिवलिंग स्थापित करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
घर में शिवलिंग स्थापित करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि शिवलिंग की दिशा पूर्व या उत्तर में हो।
वहीं शिवलिंग को अकेला नहीं रखना चाहिए, शिवलिंग के साथ में माता पार्वती और गणेश, कार्तिकेय की मूर्तियां रखें।
शिवलिंग की पूजा करते समय गाय के दूध से अभिषेक करें और बेलपत्र जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
वहीं इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शिवलिंग पर कभी भी तुलसी की पत्तियां अर्पित न करें, इसके साथ ही हल्दी भी नहीं अर्पित करनी चाहिए।
वहीं घर के कोने में शिवलिंग नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखना चाहिए कि शिवलिंग का स्थान बार-बार न बदलना पड़े।
शिवलिंग पर अर्पित किया हुआ प्रसाद नहीं ग्रहण करना चाहिए, शिव जी को अर्पित किया हुआ प्रसाद अन्य लोगों में वितरित करें।
शिवलिंग घर में है तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com