घर पर शिवलिंग की पूजा कैसे करें?


By Prakhar Pandey17, Apr 2024 09:00 PMnaidunia.com

शिवलिंग है भगवान शिव का स्वरूप

शिवलिंग को भगवान शिव का ही रूप माना जाता है। भक्तगण शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं और शिव जी से आशीर्वाद की कामना करते हैं।

घर पर स्थापित करें शिवलिंग

वहीं कुछ लोग घर पर ही शिवलिंग स्थापित करते हैं, हालंकि घर पर शिवलिंग स्थापित करते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इस दिशा में रखें शिवलिंग

घर में शिवलिंग स्थापित करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि शिवलिंग की दिशा पूर्व या उत्तर में हो।

साथ में रखें परिवार की मूर्तियां

वहीं शिवलिंग को अकेला नहीं रखना चाहिए, शिवलिंग के साथ में माता पार्वती और गणेश, कार्तिकेय की मूर्तियां रखें।

गाय के दूध से करें अभिषेक

शिवलिंग की पूजा करते समय गाय के दूध से अभिषेक करें और बेलपत्र जरूर अर्पित करें। ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

न अर्पित करें तुलसी की पत्तियां

वहीं इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शिवलिंग पर कभी भी तुलसी की पत्तियां अर्पित न करें, इसके साथ ही हल्दी भी नहीं अर्पित करनी चाहिए।

कोने में न रखें शिवलिंग

वहीं घर के कोने में शिवलिंग नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखना चाहिए कि शिवलिंग का स्थान बार-बार न बदलना पड़े।

न ग्रहण करें प्रसाद

शिवलिंग पर अर्पित किया हुआ प्रसाद नहीं ग्रहण करना चाहिए, शिव जी को अर्पित किया हुआ प्रसाद अन्य लोगों में वितरित करें।

शिवलिंग घर में है तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

लड्डू गोपाल को भोग लगाते समय ध्‍यान रखें ये नियम