शनि को क्रूर ग्रह के नाम से जाना जाता है। साथ ही मंगल ग्रह को उग्र ग्रह माना गया है, जब ये दोनों कुंडली में अशुभ होते हैं तो व्यक्ति के जीवन में बाधा आती है।
शनि की दृष्टि को जहां शुभ नहीं माना गया है वहीं मंगल के बारे में कहा जाता है कि ये शुभ न हो तो जीवन में सबकुछ अमंगल हो जाता है।
इन दोनों ग्रहों को शुभ रखना बेहद जरूरी होता है। मंगलवार के दिन इन दोनों ही ग्रहों को शुभ और शांत रखने के लिए उत्तम माना जाता है।
इन दोनों ग्रहों से आप परेशान हैं तो हनुमान जी ही एक हैं जो आपकी सुरक्षा इस मुश्किल में कर सकते हैं। आप इन दुखों से छूट सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से शनि देव भी प्रसन्न होते हैं और हनुमान जी के भक्तों को परेशान नहीं करते हैं।
यदि आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने की सलाह दी जाती है। मंगलवार के दिन हनुमान जी का चालीसा उत्तम माना जाता है।
कुंडली में मंगल दोष को शादी विवाह के लिए शुभ नहीं माना गया है। मंगल से मांगलिक दोष बनता है। विवाह से पूर्व वर और वधु की कुंडली का मिलान इस योग को प्रमुखता से देखा जाता है।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।