बिना तोड़-फोड़ के दूर करें घर का वास्तुदोष


By Ayushi Singh14, Apr 2025 11:23 AMnaidunia.com

अक्सर लोगों को वास्तुदोष के कारण कई  परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि बिना तोड़ फोड़ के घर का वास्तुदोष कैसे दूर करें-

उत्तर-पूर्वी में लगाएं तस्वीर

वास्तु के अनुसार, उत्तर-पूर्व में पक्षियों, नदियों और उगते हुए सूरज की तस्वीर लगाएं। ऐसा करने से घर में सकारात्मक प्रभाव बढ़ता है।

लाल बल्ब लगाएं

अगर रसोई में वास्तु दोष है तो लाल बल्ब लगा दें और ध्यान रखें कि इसे रोजाना सुबह-शाम जलाएं। ऐसा करने से रसोई का वास्तु दोष दूर होता है और सुख-समृद्धि बनी रहती है।

शनि यंत्र लगाएं

अगर घर के पश्चिम दिशा में कोई दोष मिलता है तो इस दिशा में शनि यंत्र की स्थापना कर सकते हैं। इसके बाद ही कोई शुभ काम कर सकते हैं।

गणेश जी की तस्वीर लगाएं

घर के आग्नेय कोण में दोष पाया जाता है तो इस दिशा में गणेश जी तस्वीर लगा सकते हैं और मनी प्लांट का पौधा भी लगा सकते हैं।

हनुमान जी की तस्वीर लगाएं

वायव्य कोण उत्तर और पश्चिम दिशा के बीच में स्थित होता है। अगर इसमें कोई दोष पाया जाता है तो हनुमान जी की तस्वीर लगा सकते हैं। साथ ही, हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं।

उगते हुए सूरज की तस्वीर लगाएं

अगर घर के लोग हमेशा बीमार होते हैं तो पूर्व दिशा की ओर वास्तु दोष हो सकता है। ऐसे में उगते हुए सूरज की तस्वीर पूर्व दिशा की ओर लगा सकते हैं और इससे सकारात्मकता बनी रहती है।

बिना तोड़ फोड़ के दूर घर का ऐसे वास्तुदोष करें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

सोमवार के दिन किस रंग के कपड़े पहनने चाहिए?