RRKPK Box Office: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा रॉकी और रानी का हाल


By Prakhar Pandey29, Jul 2023 10:03 AMnaidunia.com

रिलीज

28 जुलाई 2023 को रिलीज हुई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरूआत की है । आइए जानते है आरआरकेपीके के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक रोमांटिक कॉमेडी फैमिली ड्रामा फिल्म है। रणवीर और आलिया स्टारर आरआरकेपीके को पहले ही दिन दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिला है।

निर्देशन

करण जौहर 2016 के बाद अकेले किसी फिल्म का निर्देशन कर रहें है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रोड्यूसर भी वो खुद है। करण के अलावा हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहत भी फिल्म के को-प्रोड्यूसर है।

बजट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 150 करोड़ से अधिक के बजट में तैयार की गई है।

रिव्यू

मूवी को क्रिटिक्स द्वारा भी काफी सराहा जा रहा है। फिल्म देख चुके लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिव्यूज भी दे रहे है।

ओपनिंग

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन डबल डिजीट में बिजनेस किया है। बॉक्स ऑफिस पर आरआरपीके ने पहले ही दिन 11.50 करोड़ की कमाई की है।

कास्ट

मूवी में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अहम भूमिका में है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म से धर्मेंद भी पूरे 5 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आए है।

स्टोरीलाइन

फिल्म की कहानी पंजाबी मुंडा रॉकी रंधावा और बंगाली जर्निलिस्ट रानी चटर्जी की लव स्टोरी है। जिसमें फैमिली ड्रामा दिखाया गया है। रणवीर ने रॉकी और आलिया ने रानी चटर्जी का किरदार निभाया है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पिंक आउटफिट में बार्बी से कमी नहीं लगती ये एक्ट्रेस