World Cup 2023: Rohit Sharma वर्ल्ड कप में रचेंगे इतिहास


By Shivansh Shekhar05, Oct 2023 12:19 PMnaidunia.com

ऑस्ट्रेलिया से मैच

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर 2023 को पहले वर्ल्ड कप मुकाबले में उतर कर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं।

महारिकॉर्ड

टीम इंडिया के कैप्टन एक ऐसा महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे जिसे हासिल करना दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाजों के लिए मुश्किल काम है।

चेन्नई में मुकाबला

भारत वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला चेन्नई में खेलेगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म करना चाहेगी।

22 रन दूर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में 22 रन बनाते ही रोहित शर्मा एक बड़ा मुकाम अपने नाम कर लेंगे।

सबसे तेज 1000 रन

रोहित शर्मा 22 रन बनाते ही वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे, जो आज तक किसी ने नहीं किया।

सबसे तेज 1000 रन

रोहित शर्मा 22 रन बनाते ही वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे, जो आज तक किसी ने नहीं किया।

वनडे वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड

कैप्टन रोहित शर्मा के नाम वनडे वर्ल्ड कप के 17 मैचों में 65.24 की औसत से 978 रन दर्ज है। रोहित साल 2015 और 2019 में वर्ल्ड कप खेले हैं।

शतक और अर्धशतक

टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा के नाम वनडे वर्ल्ड कप में 6 शतक और 3 अर्धशतक है। उनका बेस्ट स्कोर 140 रन है।

पाक के खिलाफ

रोहित शर्मा ने 140 रनों की पारी वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी, जिसमें टीम को जीत भी मिली।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

World Cup 2019 के टॉप 7 रन स्कोरर, टॉप पर रहे थे रोहित