रोहित शर्मा मैच दर मैच अपने बल्ले से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने का काम कर रहे है। आइए जानते है एशिया कप में रोहित के सबसे ज्यादा छक्के मारने के रिकॉर्ड के बारे में।
10 सितंबर को खेले गए भारत और पाकिस्तान के मैच में रोहित और गिल ने भारत को शानदार शुरुआत दी थी। इस मैच में दोनों ने 121 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करके टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई है।
10 तारीख को ही मैच बारिश के कारण 2 विकेट पर 147 रनों के स्कोर पर रोकना पड़ा था। यह मैच दोबारा 11 को सेम टाइम पर शुरू होगा। इस मैच में रोहित ने 56 और गिल ने 58 रनों की पारी खेली थी।
रोहित शर्मा ने 49 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान रोहित ने 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 56 रन बनाए थे। 17वें ओवर में रोहित शादाब खान की गेंद पर कैच आउट हुए।
रोहित ने अब तक एशिया कप के तीनों मैच को मिलाकर कुल 9 छक्के मारे है। जिसमें 5 नेपाल और 4 पाकिस्तान के खिलाफ है। रोहित ने अब तक इस टूर्नामेंट में 141 रन बनाए है।
रोहित के नाम टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 26 छक्के मारने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रोहित ने यह कारनामा सिर्फ 25 मैचों की 24 पारियों में किया है।
पाकिस्तान के खिलाफ 4 छक्के लगाने के साथ ही रोहित ने शाहिद अफरीदी के 26 छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
संभावित तौर पर रोहित 12 सितंबर को श्रीलंका के साथ होने वाले एशिया कप मैच में अफरीदी के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। साथ ही रोहित भारत की तरफ से सबसे ज्यादा एशिया कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन चुके है।