भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन काफी खराब रहा था। खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर टॉफी 2024-2025 के 3 मैचों में केवल 31 रन ही बना पाए थे।
खराब प्रदर्शन होने के कारण रोहित ने सीरीज के आखिरी टेस्ट में नहीं खेलने का निर्णय लिया था। ऐसे में सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की कप्तानी की।
अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलना है।
रोहित इस आईसीसी के मेगा इवेंट से पहले फॉर्म में वापसी करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेलने का निर्णय लिया है।
रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे। उन्हें आखिरी बार 2015 में इस घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नजर आए थे।
बता दें कि रणजी ट्रॉफी के अगले दौर की शुरुआत 23 होनी है। रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के बीच आगामी रणजी ट्रॉफी मैच मुंबई में खेला जाएगा।
इस मैच को मुंबई के क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेला जाऐगा। सोमवार को संजय पाटिल ने मुंबई के चयनकर्ताओं ने प्रमुख मैच के लिए 17 सदस्यीय मुंबई टीम का ऐलान किया।
रोहित शर्मा ने आखिरी बार रेड-बॉल टूर्नामेंट 2015 में खेला था, जब खिलाड़ी यूपी के खिलाफ मुंबई के लिए खेले थे।
इसी तरह की खेल से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com