वर्ल्ड कप 2023 के पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है। हर गेम में सभी खिलाड़ियों ने अपना शत प्रतिशत दिया है। आइए जानते है भारत को फाइनल तक पहुंचाने में किन खिलाड़ियों का है बड़ा हाथ?
रोहित शर्मा ने पूरे विश्व कप भारत के लिए बतौर कप्तान बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में रोहित हमेशा सफल साबित हुए है।
विराट कोहली के लिए यह विश्वकप रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी वाला रहा है। इस टूर्नामेंट में विराट ने अपने बल्ले से 10 मैचों में 3 शतकों की मदद से 711 रन जड़े है।
‘शामी-फाइनल’ में 7 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी के जादू से बड़ी से बड़ी टीमों को घुटनों पर ला दिया है। शमी ने 6 मैचों में में 23 विकेट लिए है।
जसप्रीत बुमराह ने इस टूर्नामेंट में भले ही 10 मैचों में 18 विकेट लिए हो, लेकिन भारत की तरफ से सामने वाली टीम पर पावरप्ले पर पूरा दबाव बनाए रखने में सफल रहे हैं।
श्रेयस अय्यर ने 10 मैचों की 10 पारियों में 526 रन बनाए है। इस दौरान श्रेयस ने 2 शतक और 3 अर्धशतक मारे थे। अय्यर अब तक इस टूर्नामेंट में 24 छक्के मारे है।
केएल राहुल ने 10 मैचों की 9 पारियों में 386 रन बनाए है। राहुल ने 1 शतक और 1 अर्धशतक मारा है। इसके अलावा मुश्किल हालातों में भी राहुल हमेशा टीम के लिए खड़े रहे हैं।
शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव और अन्य टीम स्टाफ भी भारत के 10 में से 10 मैचों की जीत के श्रेय का हकदार हैं।