गुलाबी गाल के लिए लगाएं यह 1 फेस मास्क


By Arbaaj11, May 2025 04:30 PMnaidunia.com

गर्मी के दिनों में चेहरे पर डलनेस और डार्कनेस की समस्या बढ़ने लगती है। इन दिनों में चेहरे का रखरखाव ठीक से करना चाहिए।

गुलाबी गाल

अगर आप भी गर्मी के दिनों में गाल को गुलाबी बनाना चाहती हैं, तो 1 फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

गुलाब और दूध का मास्क

गुलाबी गाल के लिए चेहरे पर गुलाब और दूध का मास्क लगाना सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। साथ ही, इसे घर पर ही आसानी से बनाया जा सकता है।

फेस मास्क बनाने की सामग्री

इस मास्क को बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर, कच्चा दूध और शहद की जरूरत पड़ेगी। इन तीन चीजों से मिलाकर फेस मास्क बनानेगा।

फेस मास्क बनाने की विधि

एक बाउल में 2 चम्मच कच्चा दूध डालें उसमें 2 चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर और 1 चम्मच शहद डालें। अब तीनों को अच्छे से मिलाएं।

फेस मास्क लगाने का तरीका

फेस मास्क तैयार होने के बाद उसे चेहरे पर हल्के हाथों की मदद से लगाएं। इस मास्क को 20 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद साफ पानी से चेहरे धोएं।

सेंसिटिव स्किन

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या स्किन से जुड़ी कोई समस्या है, तो इस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

इस तरह इस मास्क को लगाने से गाल गुलाबी हो सकते हैं। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Vitamin E के इस तरह इस्तेमाल से त्वचा दिखेगी 10 साल तक जवां