आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है, जो 7 से 14 फरवरी तक चलेगा। इस दिन की शुरुआत रोज डे से होती है, जो कि आज है। ऐसे में लड़कों के जेब पर काफी असर पड़ता है। उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड के लिए हर दिन को खास बनाना होता है।
गिफ्ट्स देने के लिए काफी पैसों की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास भी इस वैलेंटाइन डे पर पैसे कम हैं, तो आप घबराएं नहीं। आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स बताएंगे, जो कि सस्ते और आपकी पार्टनर को बहुत पसंद आएंगे। आप इसे रोज के साथ दे सकते हैं।
रोज डे पर आप अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट के तौर पर खुद के हाथों से बनाया गया लव लेटर दे सकते हैं। यह आपकी पार्टनर के लिए एक्सपेंसिव गिफ्ट में से एक होगा।
रोज डे को यादगार बनाने के लिए आप अपनी पार्टनर को आपके साथ की तस्वीर को फ्रेम करके दे सकते हैं। यह तोहफा आपकी पार्टनर के लिए एक्सपेंसिव गिफ्ट में से एक होगा।
रोज डे को यादगार बनाने के लिए आप अपनी पार्टनर को कपल ब्रेसलेट दे सकते हैं। यह आप दोनों के लिए एक खूबसूरत तोहफा हो सकता है, जो उन्हें जिंदगी भर इस दिन की याद दिलाएगा।
अगर आपकी पार्टनर कॉफी पीने का शौक रखती हैं, तो आप उन्हें कॉफी मग गिफ्ट कर सकते हैं। यह इस दिन को यादगार बना देगा।
अगर आपकी पार्टनर को मेकअप करना पसंद है तो आप उन्हें लिपस्टिक, क्रीम या स्किन केयर प्रोडक्ट्स गिफ्ट कर सकते हैं।
अगर आपकी पार्टनर पढ़ने की शौकीन हैं तो उनकी पसंदीदा किताब देने एक अच्छा ऑप्शन है। इससे वो खुश हो जाएंगी।
इसी तरह की ट्रेंडिंग खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com