गुलाब की भीनी खुशबू मन को शांत करने का काम करता है। आइए जानते है गुलाब के पुष्प के उपयोग से कैसे हम बजरंगबली को प्रसन्न कर सकते है?
गुलाब के पुष्प के उपाय धन प्राप्ति और कर्ज मुक्ति के लिए बेहद फलदायी माने जाते है। इन उपायों को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है।
मंगलवार के दिन गुलाब का उपाय करने से धन-धान्य में बरकत होती है। मंगलवार को लाल कपड़े में लाल चंदन, रोली और लाल गुलाब की एक पोटली बना लें।
पूजा के दौरान इसे मंदिर में रख दे और सप्ताह भर के लिए इसे रखा रहने दें। अगले मंगलवार को पोटली को घर की तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें।
गुलाब को हनुमान जी का सबसे प्रिय फूल माना जाता है। ऐसे में उन्हें प्रसन्न करने के लिए शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार को 11 गुलाब का फूल चढ़ाएं।
11 मंगलवार तक 11 गुलाब के फूल भगवान हनुमान जी को चढ़ाने से वह प्रसन्न होते है और जातक की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करें।
नौकरी बदलने के लिए और मनचाही जॉब पाने के लिए मंगलवार के दिन उपाय करने से हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मंगलवार के दिन नंगे पैर बजरंगबली के मंदिर तक जाए।
मंगलवार को नंगे पैर जाकर एक गुलाब का फूल अर्पित करें। ऐसा करने से जल्द ही अच्छी नौकरी मिलने के योग बनेंगे। स्टोरी में लिखी बातें मान्यता पर आधारित है।