चेहरे को चमकदार बनाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है। इससे त्वचा पर नेचुरल निखार लाने में भी मदद मिलती है।
गुलाब जल को कई तरीके से स्किन केयर रूटीन में शामिल करना फायदेमंद होता है। अगर आप बेदाग चेहरा चाहती हैं तो गुलाब जल को चेहरे पर खास ढंग से अप्लाई करें।
गर्मियों में चेहरे पर दाग-धब्बे ज्यादा नजर आने लगते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए गुलाब जल का फेस पैक अप्लाई करें।
स्किन की कई समस्याओं को दूर करने के लिए गुलाब जल क्लींजर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए गुलाब जल में एलोवेरा जेल मिलाकर फेस पर अप्लाई करें।
गर्मी के दिनों में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए गुलाब जल टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन पोर्स को साफ करने में मदद करता है।
अगर मेकअप सही से रिमूव नहीं किया जाता है तो त्वचा को नुकसान हो सकता है। ऐसे में आप गुलाब जल का इस्तेमाल करके चेहरे का मेकअप हटा सकती हैं।
चेहरे को चमकदार बनाने के लिए गुलाब जल में एलोवेरा जेल, शहद और हल्दी मिलाकर रख लें। इस पेस्ट को फेस पर अप्लाई करने का लाभ आपको खुद देखने को मिल जाएगा।
अगर आपको कोई स्किन प्रॉब्लम है तो एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह पर ही गुलाब जल का इस्तेमाल करें। यहां दी गई जानकारी को सलाह के तौर पर देखने की भूल भी न करें।
यहां हमने जाना कि गुलाब जल का इस्तेमाल करके चेहरे को बेदाग कैसा बनाया जा सकता है। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ