नागपंचमी के दिन नहीं बनाना चाहिए रोटी, ये है कारण


By Sandeep Chourey11, Aug 2023 09:21 AMnaidunia.com

रोटी कब नहीं बनाएं

धार्मिक मान्यता के अनुसार, पूरे वर्ष में कुछ ऐसे त्योहार व व्रत होते हैं, जब रोटी नहीं बनाना चाहिए। इन त्योहारों में नाग पंचमी का त्योहार भी शामिल है।

नाग का फन है तवा

पौराणिक मान्यता के अनुसार, नाग पंचमी पर रोटी नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि रोटी बनाने के लिए जिस तवे का उपयोग होता है, उसे नाग का फन माना जाता है।

शीतला अष्टमी

शीतला अष्टमी पर भी रोटी नहीं बनाना चाहिए। धार्मिक मान्यता के मुताबिक, शीतला अष्टमी के दिन देवी को बासी खाने का भोग लगता है।

शरद पूर्णिमा

हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा भी एक खास त्योहार है और इस दिन भी रोटी नहीं बनाई जाती है। तवा चूल्हे पर चढ़ाना शुभ नहीं माना जाता है।

परिवार में मृत्यु

पुराणों के मुताबिक, जब परिवार में किसी सदस्य की मृत्यु हो जाए तो घर में 13 दिनों तक चूल्हा नहीं जलाया जाता है।

रिश्तेदार लाते हैं रोटी

परिवार में किसी की भी मौत हो जाने पर घर में रोटी नहीं बनती है, लेकिन रिश्तेदारों के यहां से जो रोटी लाई जाती है, उसे खा सकते हैं।

स्टार किड्स के ग्लैमरस साड़ी लुक्स, खास मौके पर करें ट्राई