RR vs RCB: क्या RCB की उम्मीदें प्लेऑफ के लिए रहेंगी बरकरार?


By Shivansh Shekhar06, Apr 2024 11:43 AMnaidunia.com

आरआर बनाना आरसीबी

IPL 2024 में आज यानी 6 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला जयपुर में होने वाला है। राजस्थान ने सीजन का धमाकेदार आगाज किया है।

राजस्थान का रिकॉर्ड

संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत दर्ज की है। इसके साथ ही प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।

आरसीबी का खेल

वहीं, सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह सीजन अब तक खास नहीं रहा है और 4 में से 3 हार कर केवल 1 मैच जीती है। जिसके बाद प्ले ऑफ की उम्मीद कम होती जा रही है।

पीछले मैच में दोनों

टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पीछले मैच में लखनऊ के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, वहीं राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस पर शानदार जीत दर्ज की थी।

दोनों की एक कमजोरी

आरआर और आरसीबी दोनों ही टीम का कमजोर पक्ष एक जैसा है। दोनों टीमों के ओपनर कुछ खास योगदान अब तक नहीं दे पाए हैं। वहीं, आरसीबी में मैक्सवेल, पाटीदार, डुप्लेसिस सब फेल हुए हैं।

राजस्थान की धारदार गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी इस समय धारदार है। ट्रेंट बोल्ट, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल और आर अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका सामना करना आरसीबी के लिए आसान नहीं होगा।

आरसीबी की लचर गेंदबाजी

आरसीबी की गेंदबाजी में धार देखने को नहीं मिली है। मोहम्मद सिराज बेरंग रहे हैं और उनके साथ सभी गेंदबाजों ने फीकी प्रदर्शन रही है।

क्या होगा उलटफेर?

ऐसे में आज यह देखना होगा कि क्या आरसीबी की टीम लगातार हार का बदला राजस्थान रॉयल्स से लेगी या फिर राजस्थान को लगातार चौथी जीत नसीब होगी।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

IPL 2024 के प्लेऑफ की रेस में आगे हैं ये टीमें