Rubina Dilaik: शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका
By Ekta Sharma2023-03-09, 17:49 ISTnaidunia.com
रुबीना की बहन की शादी
टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है। हाल ही में उनकी हल्दी सेरेमनी हुई है।
ज्योतिका की हल्दी सेरेमनी
होली के दिन ज्योतिका दिलैक की हल्दी सेरेमनी थी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। ज्योतिका की हल्दी में होली का त्योहार भी मनाया गया है।
सामने आई फोटोज
ज्योतिका और रुबीना दोनों ने इस फंक्शन को काफी एंजॉय किया और फूल ऑन धमाकेदार डांस किया। इस दौरान ज्योतिका का लुक काफी खूबसूरत था।
बेहद प्यारी लगीं ज्योतिका
ज्योतिका ने पिंक कलर का सूट पहना था, गुलाबी चूड़ियों और माथा पट्टी के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया है। वहीं उनके दूल्हे राजा ने भी उनके साथ ट्विनिंग की।
रुबीना का एलीगेंट लुक
वहीं रुबीना ने अपनी बहन की हल्दी सेरेमनी में येलो कलर का सूट पहना था। मिनिमल मेकअप और गाॅगल्स के साथ रुबीना बेहद की प्यारी लग रही थीं।