कहीं आपका रुद्राक्ष नकली तो नहीं? जानें ऐसे


By Sahil18, Jul 2023 01:05 PMnaidunia.com

रुद्राक्ष

हिंदू धर्म में रुद्राक्ष को पवित्र और पूजनीय माना जाता है। इसका सीधा संबंध भगवान शिव से होता है। इस वजह से भी रुद्राक्ष को धारण किया जाता है।

रुद्राक्ष की माला

आज के समय में आपको ऑनलाइन और बाजार में रुद्राक्ष की माला आसानी से मिल जाती है, लेकिन इनमें से कुछ रुद्राक्ष की माला नकली भी हो सकती है।

असली-नकली की पहचान

अब सवाल उठता है कि असली और नकली रुद्राक्ष के बीच का अंतर कैसे समझा जा सकता है। चलिए इस दुविधा का समाधान भी आपको बता देते हैं।

पानी में उबाल लें

रुद्राक्ष की पहचान करने के लिए इसे कुछ घंटों तक पानी में उबाल लें। ऐसा करने के बाद अगर रंग नहीं बदलता है तो आपका रुद्राक्ष असली है।

पानी में डालें

रुद्राक्ष को पानी में डालकर भी इसकी पहचान की जा सकती है। अगर आपका रुद्राक्ष डूब जाता है तो तुरंत समझ लें कि यह नकली है।

सरसों के तेल से करें चेक

सरसों के तेल में रुद्राक्ष को डुबाने पर इसका रंग गहरा होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता है तो आपके पास नकली रुद्राक्ष है।

सुई से चेक करें

असली रुद्राक्ष की पहचान के लिए आप इसे सुई या नुकीली चीज से कुरेद सकते हैं। अगर इसमें से रेशा निकलता है तो वह असली है।

रुद्राक्ष की सतह

रुद्राक्ष की सतह कभी भी एक समान नहीं होती है। अगर आपके रुद्राक्ष की सतह एक जैसी है तो समझ लें कि ये नकली है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पीपल के पेड़ से जुड़ी हैं ये महत्वपूर्ण बातें