Ruhanika: ये हैं मोहब्बतें की रूही ने 15 साल की उम्र में खरीदा करोड़ों का


By Ekta Sharma02, Jan 2023 07:23 PMnaidunia.com

ये हैं मोहब्बतें फेम रूही

ये हैं मोहब्बतें की नन्ही रूही ने हाल ही में सिर्फ 15 साल की उम्र में ही करोड़ों का घर खरीद लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है।

छोटी रूही ने खरीदा घर

दरअसल हाल ही में रुहानिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने अपना ड्रीम हाउस खरीद लिया है।

रुहानिका ने शेयर की पोस्ट

रुहानिका ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि अपने सपने को सच करते हुए वे बहुत ज्यादा खुश हैं। घर खरीदना उनके लिए बहुत बड़ी बात है।

रुहानिका के बड़े सपने

रुहानिका ने अपने फैंस को बताया कि ये सिर्फ उनके लिए शुरुआत है, वे इससे भी बड़े सपने देख रही हैं। वे हार्ड वर्क करके अपने सपनों को जरूर सच करेंगी।

इन शोज में आईं नजर

रुहानिका पॉपुलर टीवी शो ये हैं चाहतें और ये हैं मोहब्बतें में नजर आ चुकी हैं। इन शोज ने रुहानिका को घर-घर में पहचान दिलाई है। वे सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं।

Rashmi Desai: क्राॅप टाॅप में रश्मि देसाई ने कराया बोल्ड फोटोशूट