Rules Of Eating : भोजन करने से पहले जान लें उसके नियम
By Dheeraj Bajpai
2023-04-26, 15:56 IST
naidunia.com
सम्मान के साथ रखें थाली
भोजन की थाली को हमेशा पाटा, चटाई, चौकी या टेबल पर सम्मान के साथ रखें।
एक हाथ से न पकड़ें थाली
खाने की थाली को कभी भी एक हाथ से न पकड़ें। ऐसा करने से खाना प्रेत योनि में जाता है।
थाली में ही हाथ न धोएं
भोजन करने के बाद कभी भी थाली में ही हाथ न धोएं। थाली में कभी जूठन न छोड़ें।
थाली को इधर उधर न रखें
भोजन के बाद थाली को किचन स्टैंड, पलंग या टेबल के नीचे न रखें, ऊपर न रखें।
रात्रि में जूठे न रखें
रात्रि में जूठे बर्तन घर में न रखें। भोजन करने से पूर्व देवताओं का आह्वान जरूर करें।
परिवार के सदस्यों के साथ भोजन
भोजन करते वक्त वार्तालाप या क्रोध न करें। परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर भोजन करें।
लक्ष्मी का निरादर होता है
रात में चावल, दही और सत्तू के सेवन से लक्ष्मी का निरादर होता है। इनका सेवन रात के भोजन में नहीं करना चाहिए।
रसोईघर में भोजन करें
रसोईघर में भोजन करने से राहु शांत होता है। जूते पहने हुए कभी भोजन नहीं करना चाहिए।
कुल्ला किए बिना कुछ न खाएं पीएं
सुबह कुल्ला किए बिना पानी या चाय न पीएं। जूठे हाथों से या पैरों से कभी गो, ब्राह्मण तथा अग्नि का स्पर्श न करें।
नई नई टिप्स पढ़ने के लिये कीजिए फालो
हर रोज नई नई टिप्स पढ़ने के लिये naidunia.com को फालो कीजिए।
राधिका मदन हर लुक में ढाती हैं कयामत
Read More