ऐसा माना जाता है कि एकादशी का व्रत रखने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और इंसान की सारी मनोकामना भी पूरी होती है। एकादशी के दिन पूरे विधि-विधान से पूजा करने से जीवन में कई लाभ भी मिलते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि एकादशी व्रत रखने के नियम क्या है-
एकादशी व्रत रखते हैं, तो इस दिन गलती से भी मांस, लहसुन, प्याज और मसूर की दाल का सेवन करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही, इस दिन चावल खाने की भी मनाही होती है।
एकादशी व्रत के दौरान इंसान को रात्रि को पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए तथा भोग-विलास से दूर रहना चाहिए।
एकादशी व्रत के समय में इंसान को मधुर वचन बोलना चाहिए। इस दिन अधिक बोलने से न बोलने योग्य वचन भी निकल जाते हैं । इस दिन व्यक्ति को सच बोलना चाहिए।
एकादशी के दिन झाड़ू पोछा करने की मनाही है, क्योंकि इससे चींटी सहित कई सूक्ष्म जीवों की हत्या का दोष लग जाता है। इस दिन इन काम को करने से बचना चाहिए।
ऐसा माना जाता है कि एकादशी के दिन बाल, दाढ़ी या नाखून नहीं कटवाने चाहिए, ऐसा करना अशुभ माना जाता है। जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
एकादशी के दिन किसी ब्राह्मण को अन्न, मिठाई, फल, वस्त्र, पुस्तक, आदि दान कर सकते हैं। इस दिन गरीबों में दान करने से घर में खुशहाली आती है और मन को शांति भी मिलती है।
ये एकादशी व्रत रखने के नियम है। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM