हनुमान जी की तस्वीर लगाते समय इन नियमों का रखें ध्यान


By Prakhar Pandey20, Apr 2024 07:00 PMnaidunia.com

श्रीराम भक्त हनुमान जी

हनुमान जी भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हैं, भक्तगण हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करते हैं। जिस पर भी हनुमान जी की कृपा होती है, उसको सभी कार्यों में सफलता मिलती है।

हनुमान जन्मोत्सव

25 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा, इस दिन लोग हनुमान जी की पूजा करते हैं और उनकी मूर्ति या तस्वीर घर पर लाते हैं।

याद रखें वास्तु नियम

ऐसे में अगर आप भी हनुमान जी की तस्वीर ला रहे हैं तो कुछ वास्तु नियमों का ध्यान रखना चाहिए। इन नियमों का पालन करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है।

किस दिशा में लगाएं

हनुमान जी की फोटो लगाते समय दिशा का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, हनुमान जी की फोटो दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए।

दूर होती है नेगेटिविटी

ऐसी मान्यता है कि घर में सही दिशा में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से नेगेटिविटी दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान

हनुमान जी की तस्वीर लगाते समय साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, हनुमान जी की प्रतिमा को रोज साफ करें और रोज पूजा करनी चाहिए।

बेडरूम में न लगाएं हनुमान जी की तस्वीर

वहीं हनुमान जी की तस्वीर बेडरूम में लगाने से बचना चाहिए, ऐसा करने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है और नेगेटिविटी आती है।

पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाएं

वहीं घर में खुशहाली और तरक्की के लिए पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाएं, ऐसा करने से परिवार के लोगों में प्यार बढ़ता है और ग्रह-क्लेश से छुटकारा मिलता है।

हनुमान जी की तस्वीर लगाते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें Naidunia.Com

लाल ग्रह का नक्षत्र परिर्वतन से अमीर बनेंगे 6 राशि वाले