Sahil Salathia: लड़कियों की तरह है इस एक्टर का फैशन सेंस


By Ekta Sharma2022-10-04, 11:47 ISTnaidunia.com

साहिल सलाथिया का फैशन सेंस

पानीपत फिल्म में किरदार निभाने वाले साहिल सलाथिया अपने फैशन सेंस को लेकर काफी चर्चा में बने रहते हैं।

साहिल के अजीब लुक्स

साहिल अपने अजीब फैशन सेंस के लिए जाने जाते हैं। इनका फैशन रणवीर सिंह से भी ज्यादा अजीब माना जाता है।

वेबसीरीज में नजर आ चुके साहिल

साहिल सलाथिया एक उबरते कलाकार हैं। जो कई प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुके हैं। पौरुषपुर वेबसीरीज में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था।

बेहतरीन माॅडल साहिल

साहिल सलाथिया एक्टर होने के साथ-साथ एक माॅडल भी हैं। उन्हें अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद है।

बिग बाॅस का मिला था ऑफर

साहिल सलाथिया को बिग बाॅस में हिस्सा लेने का भी मौका मिला था लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग के लिए इस शो से किनारा कर लिया था।

स्वस्थ रहने के लिए दही या छाछ में से कौन बेहतर, समझें पूरा गणित