सैफ अली खान आज अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आइए उनकी कुछ धमाकेदार अपकमिंग फिल्मों के बारे में जान लेते हैं।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘हंटर’ का फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इसमें सैफ का अलग अंदाज देखने को मिलेगा।
फिल्म ‘द ब्रिज’ के हिंदी रीमेक में भी सैफ अली खान नजर आएंगे। इससे जुड़ी जानकारी को लेकर काफी बज भी बना हुआ है।
सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म 'भूत पुलिस 2' की घोषणा हो चुकी है। फिलहाल दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान 'फायर' फिल्म में भी नजर आ सकते हैं। हालांकि, इससे जुड़ी कोई अधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म में सैफ अली खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आ सकती हैं।
इस लिस्ट में अपकमिंग फिल्म देवरा का नाम भी शामिल है। सैफ अली खान इस फिल्म में लीड रोल की भूमिका में नजर आएंगे।
एक्टर सैफ अली खान को आगामी फिल्म कर्तव्य में भी देखा जाएगा, जिसका खासकर फैंस को बेसब्री से इंतजार है।