इस तारीख को है सकट चौथ का व्रत, जानें तिथि और पूजा विधि


By Prakhar Pandey18, Jan 2024 05:42 PMnaidunia.com

सकट चौथ का व्रत

उत्तर भारत में सकट चौथ का व्रत मनाया जाता है। आइए जानते है सकट चौथ का व्रत किसी तिथि पर मनाया जाएगा और इस तिथि के शुभ मुहूर्त के बारे में।

केवल महिलाओं का व्रत

सकट चौथ का व्रत केवल महिलाएं ही रख सकती है। यह व्रत महिलाएं अपने बच्चों के जीवन की खुशहाली और पति की लंबी उम्र के लिए रखती है।

भगवान गणेश की पूजा

इस पर्व पर भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है। भगवान को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय भी किए जाते है। सच्ची श्रद्धा से बप्पा को याद करने पर बप्पा आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते है।

29 जनवरी को व्रत

29 जनवरी 2024 को आप सकट चौथ का व्रत रख सकते है। 29 जनवरी 2024 को सुबह 6 बजकर 10 मिनट से 30 जनवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट तक सकट चौथ रहने वाला है।

अमृत योग

सकट चौथ के दिन शुभ योग सुबह 09.43 बजे से 11.14 बजे तक रहेगा। वहीं सर्वोत्तम अमृत योग सुबह 07:11 बजे से सुबह 08:32 बजे तक रहने वाला है। पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 4.37 से शाम 7.37 बजे तक रहेगा।

सबसे पहले स्नान

स्नान करके पवित्र स्थान पर गणेश जी की स्थापित करें और अक्षत, गंध, हल्दी, रोली, मोली, कुमकुम, गंध आदि अर्पित करें। साथ ही, गणेश जी को दूर्वा और फूल चढ़ाएं।

गणेश चालीसा

इस दिन गणेश चालीसा और मंत्र का जाप करें। श्री गणेश की सुगंधित धूप और घी का दीपक जालएं। साथ ही, भगवान गणेश की आरती भी करें। प्रसाद के रूप में मिठाई, बेसन के लड्डू, फल और दूध चढ़ाएं।

ओम गं गणपतये नमः

भगवान गणेश के मंत्र ओम गं गणपतये नमः का 108 बार जाप करें। बप्पा आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

शनि मंदिर में क्या चढ़ाना चाहिए?