बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान ने रिलीज होने से पहले ही तूफान ला दिया है। लोगों को इसका ट्रेलर देखने में खूब मजा आ रहा है।
एक तरफ जहां 7 सितंबर को जवान रिलीज होने वाली है, वहीं दूसरी तरफ 21 दिन बाद 28 सितंबर को सालार सिनेमाघरों में आने वाली है।
रिलीज होने से पहले ही शाहरुख खान की फिल्म जवान और प्रभास की मूवी सालार की कड़ी टक्कर देखने को मिली है। जान लीजिए कैसे?
US में फिल्म जवान और सालार की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जवान की अबतक 13 हजार के लगभग टिकट बिक्री हो चुकी है।
वहीं, अगर प्रभास की फिल्म के बारे में बात की जाए तो उनकी मूवी ने एडवांस बुकिंग में 4.14 करोड़ रूपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
वहीं, अगर प्रभास की फिल्म के बारे में बात की जाए तो उनकी मूवी ने एडवांस बुकिंग में 4.14 करोड़ रूपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
एडवांस बुकिंग के आंकड़े से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रभास की फिल्म शाहरुख खान की मूवी को टक्कर दे सकती है।
इसी बीच चेन्नई में एक इवेंट का आयोजन किया गया है। इस दौरान शाहरुख खान ने उसमें पहुंच कर डांस भी किया।
31 अगस्त को शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, लोगों को किंग खान की एक्टिंग खूब पसंद आ रही है।