न्यू ईयर के मौके पर सालार का डंका, कर डाली इतनी कमाई


By Prakhar Pandey01, Jan 2024 04:56 PMnaidunia.com

सालार का धमाका

सालार बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आइए जानते है न्यू ईयर के मौके पर अब तक कैसा रहा है सालार का कलेक्शन?

22 दिसंबर को रिलीज

22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सालार एक एपिक एक्शन फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है।

बॉक्स ऑफिस 

सालार रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। सैकनिल्क वेबसाइट के अनुसार, सालार पिछले 11 दिनों में 300 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।

फर्स्ट डे कलेक्शन

सालार ने अपने पहले दिन पर 90 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ली थी। सालार का हिंदी में फर्स्ट डे कलेक्शन 15.75 करोड़ रहा था। वहीं तेलुगु भाषा में फिल्म ने 66.75 करोड़ कमाए थे।

फर्स्ट वीकेंड

सालार ने पहला हफ्ता पूरा होने तक सभी भाषाओं में 308 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था। सालार की सबसे ज्यादा कमाई 186 करोड़ के साथ तेलुगु बेल्ट में हुई थी। हिंदी में इस फिल्म ने पहले हफ्ते तक 92.5 करोड़ कमाए थे।

हिंदी भाषा में बढ़ रही कमाई

पहले वीकेंड के बाद से तेलुगु बेल्ट में सालार की कमाई कम हो रही है, वहीं हिंदी भाषा में यह फिल्म धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है।

1 जनवरी तक के आंकड़े

फिल्म अपने 11वें दिन के साथ ही 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। यह फिल्म अब तेजी से 400 करोड़ की ओर बढ़ रही है।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस

मेकर्स के मुताबिक, सालार ने वर्ल्डवाइड अब तक 625 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। जिसमें 350 करोड़ सिर्फ भारत का आंकड़ा है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जनवरी में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब शोज