सालार का टीजर रिलीज, ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन


By Prakhar Pandey06, Jul 2023 09:43 AMnaidunia.com

अपकमिंग फिल्म

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी रही सालार एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। फिल्म का टीजर रिलीज हुआ चुका है। आइए जानते हैं कैसा रहा हैं फैंस के रिएक्शन के बारे में।

टीजर

सालार फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा का बाजार गर्म था। लंबे इंतजार के बाद 6 जुलाई को सुबह सवा पांच बजे इसका टीजर यूट्यूब पर रिलीज किया गया।

सालार पार्ट 1 - सीजफायर

टीजर के मुताबिक सालार फिल्म भी पार्ट्स में रिलीज की जाएगी। सालार का पहला पार्ट ‘सालार पार्ट 1 - सीजफायर’ 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

कैसा रहा टीजर?

टीजर में प्रभास एक बार फिर दमदार एक्शन सीक्वेंस में नजर आ रहे है। लगभग 1 मिनट 46 सेकेंड के ट्रेलर में प्रभास के लुक को पूरी तरह रीवील नहीं किया गया है।

रेबल स्टार

सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील ने प्रभास को इस फिल्म में ‘रेबल स्टार’ का नाम दिया है। केजीएफ फैंस के लिए सालार किसी तोहफे से कम नहीं होने वाली है।

कास्ट

मूवी में प्रभास के अलावा श्रुति हसन, टीनू आनंद, पृथ्वीराज सुकुमार और जगपति बाबू भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।

निर्देशन

सालार का निर्देशन करने वाले प्रशांत नील ने इससे पहले केजीएफ और केजीएफ 2 का निर्देशन किया था और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के तमाम रिकॉर्ड्स बनाए थे।

फैंस का रिएक्शन

आदिपुरुष फिल्म के बाद से प्रभास से नाराज उनके फैंस फिर एक बार सालार का टीजर देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। लोगों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

साल 2023 में आई ये बड़ी बजट की फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर हुई फूस