Salaar Review: जबरदस्त एक्शन के साथ प्रभास का कमबैक


By Prakhar Pandey22, Dec 2023 01:03 PMnaidunia.com

सालार का धमाल

प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार का इंतजार अब खत्म हो चुका है। आइए जानते है कैसी है प्रभास की सालार?

प्रभास का कमबैक

लंबे समय से प्रभास को एक लार्जर देन लाइफ सिनेमा जैसी फिल्म का इंतजार था। सालार में प्रभास एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस में नजर आए हैं।

खत्म हुआ इंतजार

सालार फिल्म कई बार रिलीज से पहले पोस्टपोन हुई थी। यह फिल्म 22 दिसंबर से पहले 28 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी।

कैसे आ रहे रिव्यू?

सालार देख चुके ऑडियंस फिल्म तारीफ करते नहीं थक रहे है। दर्शक सालार में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस की जमकर तारीफ कर रहे है।

दमदार एक्शन सीक्वेंस

सालार फिल्म में दमदार एक्शन सीक्वेंस दिखाए गए है। प्रभास मूवी में अपने दुश्मनों को बुरी तरह धोते नजर आए है।

ऐसी हैं फिल्म

सालार को सीबीएफसी की तरफ से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है। इस मूवी को 18 से ज्यादा की उम्र के लोग ही देख सकते है। मूवी में काफी खून खराबा दिखाया गया है।

प्रशांत नील

प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार में स्टोरी के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है। केजीएफ और सालार यूनिवर्स दोनों ही प्रशांत की दिमाग से निकले है।

भर रहे थियेटर

बाहुबली के बाद सालार ही इकलौती ऐसी फिल्म है, जिसे लेकर पैन लेवल पर फैंस में दीवानगी देखने को मिल रही है। दर्शकों को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बॉक्स ऑफिस पर 2023 में फ्लॉप हुई ये साउथ फिल्में