Salaar Trailer Release: ट्रेलर में नहीं दिखा सालार का केजीएफ कनेक्शन


By Prakhar Pandey02, Dec 2023 11:59 AMnaidunia.com

सालार ट्रेलर रिलीज

1 दिसंबर 2023 को फिल्म की रिलीज से महज 21 दिन पहले सालार का ट्रेलर रिलीज किया गया है। आइए जानते हैं ट्रेलर से जुड़ी खास बातों के बारे में।

प्रभास स्टारर सालार

प्रभास स्टारर सालार एक एपिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर में प्रभास बेहद एक्शन भरे अंदाज में नजर आ रहे है।

मूवी का निर्देशन

सालार का निर्देशन प्रशांत नील द्वारा किया गया है। प्रशांत अपनी फिल्म को लेकर काफी ज्यादा कॉन्फिडेंट है।

स्टार कास्ट

प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हसन और जगपति बाबू जैसे सितारे सालार फिल्म में लीड किरदार में नजर आने वाले है।

स्टोरी लाइन

सालार फिल्म की स्टोरीलाइन दो दोस्तों की कहानी होगी, जिसमें प्रभास के किरदार का नाम देव होगा। प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म में लीड किरदार में है।

रिलीज डेट पर क्लैश

सालार की रिलीज डेट भी क्रिसमस के पास रखी गई है, वहीं शाहरुख स्टारर डंकी भी क्रिसमस पर ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त कंपटीशन देखने को मिलने वाला है।

केजीएफ से कनेक्शन

सालार का ट्रेलर खानसार नाम की जगह से जुड़ी कहानी को दिखाता है। वहीं केजीएफ फिल्म का प्लॉट अंडरवर्ल्ड और सोना निकालने से जुड़ा हुआ है। दोनों ही फिल्मों के बीच कनेक्शन होना बेहद मुश्किल लग रहा है।

यश का कैमियो

अगर सालार फिल्म का किसी भी प्रकार केजीएफ से कनेक्शन बनता है तो यश का कैमियो होना पक्का है। हालांकि, मेकर्स का कहना है कि फिल्म किसी भी प्रकार से केजीएफ से जुड़ी हुई नहीं होगी।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Rubina Dilaik: मैटरनिटी पीरियड में भी कमाल रहा है रुबीना का फैशन