प्रभास के लिए करियर चेंजिंग साबित होगी सालार, ट्रेलर ने दी गारंटी


By Prakhar Pandey19, Dec 2023 02:46 PMnaidunia.com

प्रभास के लिए सालार

सालार प्रभास के लिए एक करियर चेंजिंग फिल्म साबित हो सकती है। आइए जानते है सालार के फिल्म रिलीज ट्रेलर की कुछ खास बातों के बारे में।

सालार ट्रेलर

फिल्म रिलीज से पहले मेकर्स ने 18 दिसंबर को सालार का एक और ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर में प्रभास बेहद खतरनाक लुक में दिखाई दे रहे हैं।

जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस

सालार के रिलीज ट्रेलर में प्रभास जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस में नजर आ रहे है। फिल्म में जबरदस्त फाइट दिखाई जाने वाली है।

प्रभास का लुक

सालार निर्देशक प्रशांत नील ने प्रभास के लुक पर काफी ज्यादा काम किया है। इस फिल्म में प्रभास बेहद दमदार अवतार में नजर आ रहे है।

लार्जर दैन लाइफ सिनेमा

प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार एक और लार्जर दैन लाइफ सिनेमा फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में दो दोस्तों की कहानी होगी।

ट्रेलर का क्लाइमैक्स

सालार का ट्रेलर खत्म होते समय एक डायलॉग आता है कि ‘खानसार की कहानी तब बदली, जब दो जिगरी दोस्त कट्टर दुश्मन बन गए’। इस ट्रेलर का क्लाइमैक्स यह बता रहा हैं कि फिल्म कितनी खतरनाक होने वाली है।

मासी सिनेमा

बाहुबली के बाद प्रभास को पहली बार कोई निर्देशक मासी सिनेमा में इस प्रकार से दिखा पाया है। बाहुबली के बाद से ठप्प पड़े प्रभास के करियर के लिए सालार एक करियर चेंजिंग फिल्म साबित हो सकती है।

एपिक एक्शन थ्रिलर

सालार एक एपिक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें प्रभास के सामने पृथ्वीराज सुकुमारन अहम किरदार में होंगे। फिल्म को 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

43 की उम्र में भी श्वेता तिवारी लगती हैं ग्लैमरस, देखें शानदार लुक्स