अच्छी एंटीसेप्टिक होती है मुंह की लार, जानें इसके फायदे


By Sandeep Chourey30, Jun 2023 10:07 AMnaidunia.com

मुंह की लार

हम जो भी खाते हैं, उसे पचाने में हमारे मुंह की लार का विशेष योगदान होता है। मुंह की लार पाचन को सुधारने के साथ-साथ कई अन्य गुणों से भरपूर होती हैं-

अच्छी एंटीसेप्टिक

मुंह की लार को एक अच्छा एंटीसेप्टिक माना जाता है। यह पेट से लेकर स्किन और आंखों से जुड़ी कई बीमारियों के लिए दवा का काम करती है।

लार में होते हैं एंजाइम

मुंह की लार में 98 प्रतिशत पानी के अलावा 2 प्रतिशत यौगिक, इलेक्ट्रोलाइट एंजाइम शामिल होते हैं, जो शरीर को कई तरह का फायदा पहुंचाते हैं।

आंखों की बढ़ती है रोशनी

यदि रोज सुबह जागने के बाद मुंह साफ करने से पहले ही मुंह की लार आंखों में लगाते हैं तो इससे आंखों की रोशनी तेज होती है और चश्मे का नंबर उतर जाता है।

जल्द ठीक होता है घाव

मुख की लार को दाद, फोड़े-फुंसी, मुंहासे पर लगाने से घाव जल्द ठीक हो जाता है। सुबह की लार डायबिटीज के मरीजों के घाव पर भी रामबाण की तरह काम करती है।

स्किन इन्फेक्शन

मुंह की लार स्किन इंफेक्शन में भी फायदेमंद होती है। एक्ज़िमा में प्रभावित हिस्से पर लार लगाने से बहुत फायदा मिलता है।

फंगल इंफेक्शन

बारिश में फंगल इंफेक्शन होने पर खुजली और जलन होने लगती है। खुजली वाली जगह पर मुंह की लार लगाने से इंफेक्शन ठीक हो जाता है।

समझदार व्यक्ति ब्रेकअप के बाद क्या करता है? जानें