फिल्मों में कैमियो रोल्स का काम मूवी को और ऊपर उठाना होता है। आइए जानते है ऐसे कैमियो के बारे में, जिसने फिल्म में नई जान डाल दी थी।
पठान फिल्म में ट्रेन एक्शन सीक्वेंस के दौरान जब सलमान खान एंट्री मारते है तो फैंस पूरी तरह से क्रेजी हो जाते है। पठान में सलमान के कैमियो ने फिल्म को उठाने का काम किया था।
लंबे लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई सूर्यवंशी में भी अजय देवगन और रणवीर सिंह के कैमियो ने भी धूम मचाने का काम किया था। मूवी के क्लाइमैक्स में अजय, अक्षय और रणवीर जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस ने दिखाई देते है।
जवान फिल्म में संजय दत्त भी क्लाइमैक्स में ऐसे मोड़ पर एंट्री लेते है जब लोगों को इसकी उम्मीद नहीं होती है। संजू के कैमियो ने जवान को और एंटरटेनिंग बना दिया था।
करण जौहर द्वारा निर्देशित ए दिल है मुश्किल में शाहरुख खान का कैमियो भी काफी शानदार रहता है। इस फिल्म में शाहरुख रणवीर को एकतरफा प्यार का मतलब समझाते नजर आते है। एसआरके का यह कैमियो काफी पॉपुलर हुआ था।
पीके फिल्म के अंत में रणबीर कपूर ने कैमियो किया था। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर का कैमियो इस बात की ओर इशारा था कि राजू हिरानी जल्द ही रणबीर के साथ फिल्म करने वाले है।
टाइगर 3 फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी काफी जोरदार रहा था। इस फिल्म में पठान अपने दोस्त टाइगर की मदद करते नजर आता है।
फराह खान द्वारा निर्देशित तीस मार खान में सलमान ने फ्री में वल्लाह रे वल्लाह गाने में डांस किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म के लिए सलमान ने एक रुपया नहीं लिया था।