जल्द एक साथ दिखेंगे 'टाइगर' और 'पठान'


By Sahil25, Aug 2023 03:17 PMnaidunia.com

सलमान-शाहरुख दिखेंगे साथ

सलमान खान और शाहरुख खान दोनों ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं। दुनियाभर में इनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है।

फैंस की निगाहें

जब भी सलमान और शाहरुख एक साथ स्क्रीन पर दिखते हैं उस वक्त फैंस की निगाहें उनके ऊपर से नहीं हटती हैं।

फैंस को इंतजार

अब फैंस को बस एक बात का बहुत ही बेसब्री से इंतजार हैं कि दोनों स्टार्स कब एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।

टाइगर 3 में धमाका

यश राज स्टारर मूवी टाइगर 3 में सलमान और शाहरुख दोनों ही दुश्मन से निपटते हुए नजर आने वाले हैं। इसकी तारीख भी तय हो चुकी है।

सोर्स के मुताबिक

सोर्स के अनुसार, यह खबर निकलकर सामने आ रही है कि दोनों दिग्गज अभिनेता ने अपनी-अपनी तारीखों का ऐलान कर दिया है।

ड्रामेटिक सीन

खबरों में यह जानकारी निकलकर सामने आई है कि सिद्धार्थ ने शाहरुख के 'पठान' और सलमान के 'टाइगर' के बीच एक ड्रामेटिक सीन की प्लानिंग की है।

फिल्म का टर्निंग पॉइंट

ऐसा बताया जा रहा है कि यह सीन फिल्म का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। इसके लिए VFX की प्लानिंग भी अलग से की जा रही है।

लीड रोल में कैटरीना

'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' के बाद अब 'टाइगर 3' में भी कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगी। विलेन का रोल इमरान हाशमी निभाएंगे।

फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आयुष्मान से पहले ये सेलेब्स फिल्मों में कर चुके हैं महिला का रोल