दिवाली हो या होली या कोई अन्य त्योहार बॉलीवुड ऐसे मौकों पर फिल्में रिलीज करने से पीछे नहीं हटता है। आइए जानते हैं दिवाली पर सलमान की रिलीज हुई फिल्मों के बारे में।
2015 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब सलमान दिवाली के मौके पर अपनी कोई नई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करने वाले है। इससे पहले 2015 में उनकी ‘प्रेम रतन धन पायो’ रिलीज हुई थी।
सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित प्रेम रतन धन पायो एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। 2015 में दिवाली पर रिलीज हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
2011 में दिवाली पर रिलीज हुई बॉडीगार्ड भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 150 करोड़ का कलेक्शन किया था।
सलमान स्टारर मैं और मिसेज खन्ना भी दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
2006 में रिलीज हुई जान ए मन भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। सलमान की यह फिल्म भी कमाई के मामले में फ्लॉप साबित हुई थी।
सलमान खान स्टारर हम साथ साथ है 1999 में रिलीज हुई एक फैमिली ड्रामा मूवी थी। इस फिल्म ने कम बजट में भी करीब 40 करोड़ की कमाई की थी।
1994 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अंदाज अपना अपना एक औसत फिल्म साबित हुई थी। कुल मिलाकर सलमान की दिवाली पर रिलीज हुई फिल्में काफी हद तक बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं।